वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिला साढ़े 9 लाख रुपए जब्त

Listen to this article

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने संदिग्ध वाहनों पर सतत निगरानी रख रही है. तारबाहर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार से 9 लाख पचास हजार रुपए जब्त किया है.

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देश पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था और आगामी विधानसभा चुनाव 2023-2024 के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. जगह-जगह चेक पोस्ट और पेट्रोलिंग लगाकर वाहनों की तलाशी की जा रही है. अतिरिक्त अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक संजीव ठाकुर ने व्यापार विहार मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेंकिंग की.आज वाहन चेकिंग के दौरान क्रेटा कार से 9,50,000 रुपए बरामद हुए, जिसके संबंध में वैधानिक जवाब नहीं मिलने पर उक्त रकम को जब्त किया गया. राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है. इसके चलते धारा 102 जाफौ के तहत राशि जब्त की गई.

एडमिन कांता साहू

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/DfeEKCXp3XkFWsInH56i71

You may have missed