संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023/24 में श्रीमती प्रतिभा यादव हुई चयनि

Listen to this article

संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023/24 में श्रीमती प्रतिभा यादव हुई चयनि


सक्ति/- संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023/24 जो बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में दिनांक 21/9/23 को होने जा रही है  जिसमे सक्ती जिला से मालखरौदा विकास खंड से घोघरी ग्राम पंचयात की राज्यपाल सम्मान से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव जो शा. पूर्व माध्यमिक कन्या शाला में पदस्थ है, जिनका चयन संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023/24 में संखली, और पिट्ठूल में हुआ है इन्होने जिला स्तर पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी और अपनी टीम को विजेता बनाई जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023/24 में संखली और पिट्ठूल में प्रथम स्थान, तथा भौरा, खो -खो, कबड्डी,गिल्ली -डंडा, रसा कसा, में दूसरा स्थान और रस्सी कूद में तीसरा स्थान प्राप्त की थी सभी खेलों में इनकी और इनके टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा, शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव जी बहुत मेहनती है हर क्षेत्र में इन्होने कुछ कुछ बेहतर किया है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, या नवाचार का, नारी शिक्षा या सम्मान, का हो, चाहे स्वच्छता हो , चाहे वृक्षारोपण हो या सांस्कृतिक गतिविधि हो ,इन्होने अपने गाँव में 40 से ऊपर आयु मे महिलाओं की एक टीम बनाई है जिनको इन्होने सभी खेलों के लिए तैयार किया है और प्रैक्टिस कराती है जिनके प्रयास और मार्गदर्शन से इनके स्कूल की रसोईया श्रीमती लक्ष्मी बाई सिदार छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022/23 में रायपुर मे गेड़ी दौड़ में प्रथम स्थान अर्जित कर गेड़ी दौड़ की स्टेट चैपियन बनी जो बहुत बड़ी उपलब्धि है और गिल्ली डंडा, भौरा, में संभाग स्तर में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किए थे , इस साल इनकी टीम में और लोग जुड़ गए है जो बहुत मेहनत कर रहे है जिसके फलस्वरूप कुस्ती में विमला, महेतरीन, लक्ष्मी ने जिला स्तर में प्रथम स्थान और कौशिल्या ने भी लंगड़ी दौड़ में प्रथम प्राप्त कर संभाग के लिए चयनित हुई है  इनके अलवा पुतरी बाई, प्रेम बाई, रथ बाई भी चयनित हुई है , इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक श्री जे. आर. रात्रे, रूद्र देव हीरे, भुनेश्वर प्रसाद साहू जी ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

 

Narayan Rathore Editor

You may have missed