सारथी समाज का अध्यक्ष चुनाव ग्राम सुलौनी मे 24-09-23 रविवार को*

*सारथी समाज का अध्यक्ष चुनाव ग्राम सुलौनी मे 24-09-23 रविवार को*

सक्ती/- नवीन जिला सक्ती अंतर्गत ग्राम सुलौनी में सारथी समाज का अध्यक्ष चुनाव प्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया से चुनाव करने का निर्णय लिया गया है जिसमें नामांकन के लिए सचिव एवं अध्यक्ष के पास अमानत राशि 2000 के साथ जमा किया जाएगा।
चुनाव पश्चात गणना घोषणा एवं प्रमाण पत्र का कार्यक्रम रखा गया है समाज के अध्यक्ष ने सारथी समाज के सभी लोगों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने आवाहन किया है।