*वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूक कार्यक्रम का विशेष आयोजन ग्राम छोटे कटेकोनी में*

*वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूक कार्यक्रम का विशेष आयोजन ग्राम छोटे कटेकोनी में*

सक्ती/-  नवीन जिला सक्ती अंतगर्त डभरा ब्लॉक के छोटे कटेकोनी में आर.डी.एस.डब्ल्यू एस सेवा सदन टाटा बंध रायपुर के तत्वाधान में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूक कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी महिलाओं के द्वारा रैली निकाल करके प्राथमिक शाला प्रांगण में फलदार वृक्षारोपण किया गया,तो वही छोटे छोटे बच्चो के द्वारा नाटक के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु जागरूक किया गया।कार्यक्रम का आयोजक कर्ता जानकी चौहान, पुरुषोत्तम बरेट, वंदना कसेरा, प्रीति पंकज ( सीएफ,) एवं पालुराम भारद्वाज (डीपीए)सहित पद्मिनी चौहान, तेज बाई स्वयंसेवी, अनसूया चंद्रा, ऊषा महेश्वरी बीडीसी. रामेश्वरी भारद्वाज,संतोषी सिदार, एवम् आस पास के चार ग्रामों से सक्रिय महिला भारी संख्या में उपस्थित रहे।