कलेक्टर ने डाकमत पत्र से मतदान के लिए बनाये गये सुविधा केन्द्र का किया निरीक्षण

Listen to this article

कलेक्टर ने डाकमत पत्र से मतदान के लिए बनाये गये सुविधा केन्द्र का किया निरीक्षण

 

 

 

सक्ती / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने आज कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी परिसर में डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए बनाये गये सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर मे बनाये गये सुविधा केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सुव्यवस्थित मतदान कराये जाने के विषय में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर बीरेन्द्र कुमार लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर के.एस. पैंकरा, नोडल अधिकारी बी.पी. भारद्वाज, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जैजैपुर भीष्म पटेल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सक्ती श्री मनमोहन सिंह, तहसीलदार विद्याभूषण साव, तहसीलदार सुशीला साहु, तहसीलदार आशीष पटेल, मालखरौदा तहसीलदार संजय मिंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed