*भाजपा कार्यकर्ता की धर्मपत्नी ने भी संभाली जनसंपर्क की कमान*
*भाजपा कार्यकर्ता की धर्मपत्नी ने भी संभाली जनसंपर्क की कमान*
*ग्राम दर्राभाठा मे वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता बसंत चंद्रा भाजपा परिवार मे शामिल*
जैजैपुर/ सक्ती/- जैजैपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कृष्णकांत चंद्रा की धर्मपत्नी सविता चंद्रा ने भी चुनाव प्रसार जनसंपर्क की कमान संभाल रखी है जहां एक और कृष्णकांत जी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी धर्मपत्नी सविता चंद्रा भी महिला कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क पर निकल पड़ी है जैजैपुर विधानसभा के ग्राम मुड़पार, तुसार, भेडिकोना,ठठारी मे जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान ग्राम दर्राभाठा मे वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता बसंत चंद्रा अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा परिवार मे हुऐ शामिल जो कांग्रेस पार्टी के लिए नुकसानदायक ना साबित हो जाए वैसे जैजैपुर में चुनावी मुकाबला त्रिकोणी है। अब देखना यह होगा कि त्रिकोणी मुकाबले में बाजी कौन मार जाता है 17 नवंबर को यहां चुनाव संपन्न होना है।
Narayan Rathore