स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर खिलावन साहू के पक्ष में मांगा वोट और कांग्रेस सरकार पर किया हमला

Listen to this article

स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर खिलावन साहू के पक्ष में मांगा वोट और कांग्रेस सरकार पर किया हमला

 

 

सक्ती । जो गरीब को विपदा के समय राजनीतिक मोहरा बनाता है ऐसी कांग्रेस पार्टी की चालो को नाकाम करना है और 17 तारीख को पोलिंग बूथ पर जाकर कमल छाप पर बटन दबाकर बीजेपी को भारी मतों से जीतना है, सक्ती विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर खिलावन साहू के पक्ष में ग्राम नंदेली में 14 नवंबर मंगलवार को आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने जोरदार प्रचार करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए नहीं बल्कि वसूली के लिए जाना जाता है, यहां का वर्तमान प्रतिनिधि जनता को डराने धमकाने के लिए जाना जाता है। सब्जी बेचने वाला हो या छोटा बड़ा व्यापारी हो सब कांग्रेस सरकार के वसूली अभियान से त्रस्त है। कांग्रेस की सरकार राज्य में पुलिस बल का प्रयोग कर भाजपा के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है लेकिन जब तक जनता जनार्दन हमारे साथ है कोई माई का लाल हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा प्रशासन का दुरूपयोग सत्ता पाने के लिए किया है, इसका सबसे बड़ा प्रमाण कांग्रेस सरकार द्वारा देश में इमरजेंसी का लगाया जाना है। कांग्रेस ने तंत्र को जनता और लोकतंत्र के खिलाफ इस्तेमाल कर सत्ता का दुरूपयोग करते चली आ रही है। लेकिन अब जनता जाग गयी है और ऐसे लोगों को हमेशा ही धूल चटाई है। अब वक्त आया है ऐसे लोगों को सबक सिखाने का कांग्रेस सरकार में जहरीली शराब से न जाने कितने मौते हुई है। जब सरकार द्वारा शराब बाटी जाती है तो इससे किसी गरीब परिवार का ही नुकसान होता है। यह सरकार मेहनतकश परिवार के बच्चों को नशा जैसे बुरी लत से ग्रसित कर रहा है केन्द्र सरकार ने कोरोना काल में न सिर्फ अपने देश को बल्कि कई देशों को वेक्सिन भेजकर लोगों की जान बचाने का काम किया है, उस समय कांग्रेस की सरकार द्वारा गरीबों को मौत के घाट उतारने यह भ्रम फैलाया जा रहा था कि मोदी वाली वेक्सिन मत लगाओं तब मोदी जी ने खुद अपने को वेक्सिन लगाकर देशवासियों को भरोसा दिलाया। उस समय अगर देश का रिमोट सोनिया राहूल के हाथ में होता तो आम जनता का क्या होता? अब समय आ गया है साथियों कमल का बटन दबाओ आशीर्वाद देकर खिलावन को जिताओ और कांग्रेस को अच्छा वाला इंजेक्शन लगाओं। इस अवसर पर प्रत्याशी खिलावन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार में उनके कार्यकर्ताओं को ठेकेदारी के माध्यम से कमाई का जरिया दिया गया है और काम में गुणवत्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं एक किसान परिवार का और आपके सक्ती विधानसभा क्षेत्र का मूल निवासी हूं मुझे वोट देंगे तो पूरे क्षेत्र में हमेशा उपलब्ध रहते हुए जनता की सेवा में सदैव ही तत्पर रहूंगा। विदित हो कि विधानसभा चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में है। भाजपा प्रत्याशी को बहुमत से जीत दिलाकर विधायक बनाने की अपील की है। इस दौरान शिवानी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच चुणामडी राठौर ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में प्रवेश किया। इस अवसर पर आयोजित विशाल आम सभा में मंच पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीमती स्मृति ईरानी को गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, विद्या सिदार, श्रीमती कमलेश जांगड़े, रामावतार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रमेश सिंघानिया चूड़ामणि राठौर, सिद्धेश्वरी सिंह, रामनरेश यादव, संजय रामचंद्र, अंकित अग्रवाल, अमन डालमिया पिंटू यादव प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर अभिषेक गोलू शर्मा, आशा साव, चिराग अग्रवाल लली लक्ष्मी सोनी प्रदीप गुप्ता कृष्णा गबेल, कमल अग्रवाल, नितिन सोनी, गोविंद देवांगन, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष ग्रामीण जन शहरवासी आमसभा में उपस्थित रहे।


Editor कांता साहू
8516822121

You may have missed