NSUI के प्रदेश सचिव को किया निलंबित,  NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने निलबंन का आदेश जारी किया देखिए

Listen to this article

NSUI के प्रदेश सचिव को किया निलंबित,

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने निलबंन का आदेश जारी किया देखिए

 

 

 

बिलासपुर : एनएसयुआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव के ऊपर निलंबन की गाज गिर गई है। आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत पर एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने निलबंन का आदेश जारी किया है।

बताया जा रहा है कि, 4 सदस्यीय की टीम हिट एंड रन के मामले में जांच पड़ताल करेगी। रिपोर्ट आने तक अमीन को पद से हटाने का तत्काल आदेश जारी किया गया है। अमीन श्रीवास्तव पर कार कुचलने का मामला सिटी कोतवाली थाने में दर्ज है। लेकिन अब भी आरोपी अमीन श्रीवास्तव और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं।


Editor कांता साहू
8516822121

You may have missed