सक्ति विधान सभा भाजपा को, टिकट के दावेदार ले डुबोया
सक्ति विधान सभा भाजपा को, टिकट के दावेदार ले डुबोया
हरीश राठौर जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर चांपा
सक्ति इस विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपना जीत का परचम लहराया,बड़े बड़े कांग्रेस के नेताओ का किला ढह गया, इसी कड़ी में सकती विधानसभा चुनाव भाजपा के पक्ष में अच्छा वातावरण बना था ,जनता बदलाव चाह रहा था,पर इस विधानसभा में टिकट के दावेदारों की भीतरघात खुलकर सामने आई है इससे पार्टी का हार का प्रमुख कारण माना जा रहा है,जिसमे प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री मेघाराम साहू ने साहू समाज से अपने ही गांव से दो निर्दलीय प्रत्याशी उतरवा दिया,पूरे चुनाव में घर से बाहर नहीं निकले,विद्या शिदार सकती छेत्र का राष्ट्रीय इश्तर का चर्चित महिला नेता जिसका पार्टी ने हमेशा सम्मान किया,जिम्मेदारी दिया पर हर राष्ट्रीय चुनाव में अपने प्रभाव साली आदिवासी बाहुल छेत्र में आज तक भाजपा जीत नही सकी,और अपने जिला पंचायत चुनाव में उसी छेत्र में जीत दर्ज करती है प्रत्यासी के संग में शारीरिक रूप से फोटो खिंचवाने के लिए चलती है पर मन भाजपा के खिलाफ पीछे से भटकाती चलती है,ऐसा ही वाकया इस चुनाव में देखने को मिला,मुंह में राम बगल में छुरा कहावत चरितार्थ हुआ,महिला मोर्चा के जिला महामंत्री,जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर जो इस चुनाव में इंटरनल चरणदास महंत का काम किया,लोगो को,महिला समूहों को भडकाती रही ,जो लोगो में चर्चा का विषय रहा,जिला महामंत्री,मंत्री,मीडिया प्रभारी से लेकर सकती ग्रामीण मंडल संगठन के पदाधिकारी केवल फोटो खिंचवाने आकर अंदर ही अंदर पार्टी के नीव को कमजोर किया ,जिसके कारण सकती भाजपा हार का कारण बना,अब देखना होगा पार्टी इन भीतर घातीयो पर कार्यवाही करती है या निगम,मंडल ,आयोग में पद देकर उपकृत करती है
