*62 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार*

Listen to this article

*62 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार*

✍️नारायण राठौर
जांजगीर-चांपा / चांपा पुलिस ने 62 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में चांपा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बालपुर निवासी देशबंधु सतनामी अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिकी करने लिए रखा है।

सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी देशबंधु सतनामी उम्र 40 साल निवासी बालपुर के कब्जे 62 नग 180 एम एल की शीशी में भरी हुई देशी प्लेन शराब किमती 4960/रुपया बरामद किया गया।

आरोपी के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर को भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. मनीष सिंह परिहार, ASI टी आर जांगड़े एवं थाना चाम्पा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed