*कलेक्टर ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों की ली बैठक*
*कलेक्टर ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों की ली बैठक*
सक्ति/- कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक ली। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संदर्भ में संपन्न कराया गया। जिसके अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी 2024 शनिवार को किया जाएगा। प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत पुनरीक्षण से संबंधित गतिविधियों जैसे दावा-आपत्ति, प्राप्त निराकरण करना, विशेष शिविर आयोजन इत्यादि आयोजित की जाएगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत बूथ लेवल एजेंट (बी एल ए) की नियुक्ति हेतु आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र प्रारूप से समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा और 6 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक प्राप्त दावा-आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा तथा 8 फरवरी 2024 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों से त्रिलोक चंद जायसवाल रामनरेश यादव जी आर बंजारे रामकुमार कुर्रे प्रमोद कुमार लहरे राजीव लोचन सिंह निर्वाचन शाखा से उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम, राधेश्याम साहू, श्रवण कुमार गवेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।