छत्तीसगढ़ से परम् पूज्य गुरुजी नरेंद्र नयन शास्त्री जी रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे

छत्तीसगढ़ से परम् पूज्य गुरुजी नरेंद्र नयन शास्त्री जी रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे

नेतराम चंद्रा/

डभरा/- परम् सौभाग्य की बात है  परम् पूज्य गुरुजी सिलियारी धाम के चाय वाले बाबा जो विगत 18 वर्षो के केवल चाय पीकर रहते है, एक मुट्ठी चावल देखकर लोगों के जीवन में होने वाले घटनाओं को बताते है उनके समस्याओं का निराकरण करते है, श्री गुरुजी श्रीमद् भागवत कथा, शिव पुराण कथा, देवी भागवत कथा के माध्यम से प्राप्त दान राशि का जहा कथा कहते है वही के निर्धन कन्या को उनके विवाह के लिए उनको दे देते है, श्री गुरुजी के द्वारा अब तक 295 निर्धन कन्याओ का कन्यादान राशि दे चुके है वे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या में पूजन और उद्घाटन में शामिल होंगे, देश भर से राम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए 108 विद्वान ब्राह्मणों का चयन किया गया जिसने हमारे गुरुजी का भी चयन हुआ है, गुरुजी 18 जनवरी को अयोध्या धाम के प्रस्थान किए है और वहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो रहे है,

ये क्षण हम सबके लिए अविष्मरणीय है क्योंकि गुरुजी साक्षात उस पल प्रत्यक्ष साक्षी होंगे जिसके लिए पूरा देश 500 सालो से इंतजार कर रहा है, गुरुजी के शिष्य नेतराम चंद्रा कहा कि मैं मेरा पूर्व जन्म का ही कोई पुण्य है जिस कारण मुझे ऐसे महान संत का शिष्य बनने का सौभाग्य मिला और भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को गुरुजी के नेत्रों के माध्यम से हम सभी शिष्य प्रत्यक्ष दर्शन कर पाएंगे आज मेरा जीवन गुरुजी के चरणों में रहकर धन्य हो गया , परम् पूज्य गुरुजी के चरणों में दंडवत प्रणाम नेतराम चंद्रा।