*मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग में चल रहा संलग्नीकरण का खेल*

Listen to this article

*मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग में चल रहा संलग्नीकरण का खेल*

*चाँपा संभाग में पर्याप्त उप- अभियंता होने के पश्चात भी चाँपा संभाग में दूसरे संभाग/मण्डल/परिक्षेत्र से कर रखा है अटैच*

*विधानसभा सत्र के दौरान मामले के उठने की सँभावना*

बिलासपुर/ लोक निर्माण विभाग चाँपा संभाग में चल रहा संलग्नीकरण का खेल, चाँपा संभाग में स्वीकृत पद के बराबर उप-अभियंता होने के बाद भी मुख्य अभियंता के आदेश से चाँपा संभाग में कई वर्षों से उप-अभियंताओं को संलग्न करके रखा गया है,ज्ञात है कि जब से अतिरिक्त प्रभार मिली है तब से कुछ न कुछ नया कारनामा सामने आ रही है निर्माण कार्यो में गुणवत्ता विहीन कार्य करवाया जा रहा है हद तो तब हो गई कि चाँपा संभाग में पर्याप्त उप अभियंता होने के बाद भी संलग्नीकरण किया है इससे ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि उच्च अधिकारी अपने चहेते को मलाईदार जगह पर संलग्नीकरण किया जाना नियम विरुद्ध कार्य करना कही न कही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की आशंका है।चाँपा संभाग में बार बार उन्हीं उप अभियंता,अनुविभागीय-अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता की पोस्टिंग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की ओर इशारा करता है।अब देखिये मामला सदन में उठने के बाद क्या विभाग से संलग्नीकरण का खेल एवं अधिकारियो एवं कर्मचारियों की पुनरावृत्ति समाप्त हो पाएगी।

You may have missed