*चाम्पा तहसील में तैनात कानूनगो तनेन्द्र कुमार सोनी का पैसा मांगते आडियो हुआ वायरल*

*चाम्पा तहसील में तैनात कानूनगो तनेन्द्र कुमार सोनी का पैसा मांगते आडियो हुआ वायरल*

*बिना पैसा लिए नहीं करते किसी का काम*

Hamar Chhattisgarh News Narayan Rathore

चाम्पा / जिला जांजगीर चाम्पा के तहसील में तैनात कानूनगो तनेन्द्र कुमार सोनी ने तहसीलदार के नाम पर लोगों से 1000 रुपए तक की अवैध वसूली करने में मस्त है कानूनगो तनेद्र कुमार सोनी का रकम मांगते हुए सोशल मीडिया में एक आडियो वायरल हो रहा है,एक तरफ सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगी है लेकिन उनके अधीनस्थ कर्मचारी अधिकारी है कि सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं,चाम्पा तहसील कानूनगो को यदि वरासत के मामले में रकम नहीं मिल पाती तो वह लोगों को तहसील का चक्कर लगवाते रहते हैं, जिससे परेशान हो कर फरियादी उनकी डिमांड आसानी से पूरी कर देते हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर तहसील कर्मचारी का रिश्वत मांगते हुए आडियो वायरल हो रहा है, यही नहीं तहसील चाम्पा में कानूनगो से लेकर तहसीलदार के यहां पदस्थ की कारनामा सोचने वाली बात है कि आखिर यह सब कर्मचारी इतने मंडल क्यों हैं जो जनता से धना दोहन कर रहे हैं, अब इस आडियो को अधिकारी कितना संज्ञान लेते हैं इस बात की इंतजार जनता कर रही है ।