*कमलेश जांगड़े का जनसंपर्क दौरा बस्ती बाराद्वार डुमरपारा डेरागढ लवसरा पहूंचा*
*कमलेश जांगड़े का जनसंपर्क दौरा बस्ती बाराद्वार डुमरपारा डेरागढ लवसरा पहूंचा*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर
सक्ती/- गांव गांव शहर भाजपा की चली लहर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी सक्ती की बेटी कमलेश जांगड़े के द्वारा लोकसभा जांजगीर क्षेत्र के बस्ती बाराद्वार डुमरपारा डेरागढ़ लवसरा में जनसंपर्क किया मतदाता भाइयों एवं बहनों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने कमल निशान पर मतदान करने का आग्रह किया श्रीमती कमलेश जांगड़े कार्यकर्ताओं के साथ वोट मांगते हुए मोदी जी के द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को मतदाताओं के संग साझा किया एवं भाजपा को वोट देकर प्रचंड मतों से जीताने के लिए कहा
इस अवसर पर लोकसभा चुनाव सहसंयोजक डॉक्टर खिलावन साहू मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर प्रकाश साहू गोपाल जोशी महावीर राठौर कौशल्या खुटे मोहन तोदी दिनेश शर्मा धीरेंद्र खूटे अनुभव तिवारी टिकेश्वर गवेल रामनरेश यादव घनश्याम साहू प्रेम पटेल आशा साव राजकमल राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे डेरागढ़ पहुंचकर कमलेश जांगड़े सहित सभी कार्यकरता मंदिर पहुंचकर माता रानी का पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किये।