*हनुमान जयंती पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में महाआरती एवम् सप्तक ग्रुप के भजन ने मचाया धमाल*

Listen to this article

*हनुमान जयंती पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में महाआरती एवम् सप्तक ग्रुप के भजन ने मचाया धमाल*

*महाआरती में शामिल हुए कथा वाचक पंडित कौशलेंद्र दुबे एवम् अधिवक्ता चितरंजय पटेल*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती/-श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर, सक्ती में परंपरानुसार हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन में 49 वें मंगलवार की महाआरती प्रख्यात कथावाचक पंडित कौशलेंद्र दुबे के साथ अंचलवासी शामिल होकर इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को अर्पित की गई। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में परंपरा अनुसार हनुमान जयंती के अवसर पर ४९ वीं मंगलवार को महाआरती के साथ सप्तक ग्रुप ने भव्य भजन संध्या में शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया तो उनके भजनों पर हनुमान परिवार के सदस्यों के साथ महिलाओं बच्चों ने झूमते हुए धमाल कर दिया जिस आयोजन में चार चांद लग गया।
विदित हो कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव पर सुबह से ही भक्तजन दर्शन पूजन के लिए आते रहे हैं तो वहीं मंदिर में सैकड़ों लोगों ने अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित किया ।
इस बार प्रातः आरती 7:30 बजे की गई तो वहीं सायं सात बजे महाआरती और हनुमान चालीसा के साथ भव्य भजन संध्या का शुभारंभ मंचस्थ अभ्यागत पंडित कौशलेंद्र दुबे, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के उद्बोधन के साथ हुआ तो वहीं आज पंडित भोलाशंकर तिवारी ने आशीर्वचन दिया। आचार्य कौशलेंद्र ने हनुमान जयंती के अवसर पर महाआरती में शामिल होने को सौभाग्य की बात कहा तथा आयोजकों के पार्टी साधुवाद प्रगट करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की तो वहीं अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने हमेशा अपने महाआरती और धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में सनातन संस्कृति को सशक्त बनाने का सराहनीय प्रयास किया है जो सर्व समाज के लिए अनुकरणीय है।
आज हनुमान परिवार की और से नगर में सामाजिक सरोकार के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करने वाली धर्म सेना, गौ सेवा समिति, चंद्रपुर पदयात्रा समिति, कराओके क्लब, हनुमंत साधना शिविर समिति, निवेदिता फाउडेशन एवम महिला बाल विकास विभाग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तो वहीं श्री रामभक्त सेवा समिति की ओर से श्री सिद्ध हनुमान परिवार को स्मृति चिन्ह के रूप में श्री राम लला का मनभावन चित्र भेंट की गई।
आज हनुमान जन्मोत्सव समारोह में गोपी साउंड के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई तो वहीं यू ट्यूब प्रसारण तथा वीडियो रिकॉर्डिंग का कार्य धनजय जायसवाल ने बखूबी निभाया जिससे लोगों ने सभी कार्यक्रम का यूट्यूब में लाइव देख पा रहे थे। समारोह में प्रातः से लगातार पूजन आरती का कार्य पुजारी ओमप्रकाश ने संपन्न कराया तो वहीं आयोजन में सफल संयोजन एवम् संचालन कोंडके मौर्य ने किया।
अंत में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी मार्गदर्शक परम आदरणीय श्री देवी प्रसाद वैष्णव का सपत्नीक अभिनंदन किया गया।आयोजन को सफल बनाने श्री सिद्ध हनुमान परिवार के कृष्ण महाराज, रविंद्र मिश्रा,प्रकाश अग्रवाल कोंडके मौर्य, सोनू देवांगन, अमित तंबोली, संतोष देवांगन, अरविंद देवांगन, गोपाल गौतम, रिंकू निर्मलकर, वीरेंद्र देवांगन, घनश्याम साहू , संजय तंबोली, महेंद्र गबेल आदि के साथ परिवार के बच्चों एवम महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही तो वहीं भोग प्रसाद का भंडारा की व्यवस्था बंटू अग्रवाल एवम साथियों ने बखूबी निभाया।

You may have missed