कांग्रेसियों द्वारा नारी न्याय योजना के तहत एक लाख रुपए देने फर्जी फार्म भरवाए जा रहे है कोसमंदा मे

Listen to this article

कांग्रेसियों द्वारा नारी न्याय योजना के तहत एक लाख रुपए देने फर्जी फार्म भरवाए जा रहे है कोसमंदा मे

 

 

जांजगीर चाम्पा  पूरे देश अभी लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है सभी राजनीतिक दल वोटर को साधने में लगे है और आदर्श आचार सहिता लागू है इसी कड़ी में सकती विधानसभा छेत्र के ग्राम पंचायत कोसमंदा में कांगेसियो द्वारा फर्जी तरीके से नारी न्याय योजना के तहत केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रति वर्ष महिलाओं को एक लाख रुपए देने संबंधी महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे है,जो आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उलंघन हो रहा है,ऐसा ही फार्म पिछले विधानसभा चुनाव में फार्म भरवाए जाने पर भाजपाइयों पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही किया गया
भाजपाइयों ने इस नारी न्याय योजना को फर्जी करार दिया

You may have missed