*अखंड नवधा रामायण पर सक्ती विधान सभा के ग्राम पतरापाली पहुंचे राजा धर्मेंद्र सिंह*

*अखंड नवधा रामायण पर सक्ती विधान सभा के ग्राम पतरापाली पहुंचे राजा धर्मेंद्र सिंह*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर
सक्ती/- धर्मेंद्र सिंह बीडीसी टोहिलाडिह: अखंड नवधा- रामायण पर सक्ती विधान सभा के ग्राम पतरापाली पहुंचे राजा धर्मेंद्र सिंह एवं पंडित देवेंद्र अग्निहोत्री जी। हम सब के दिल में है राम, भगवान से प्रेरणा लेने की जरुरत। राजा द्वारा पूजा अर्चना कर ग्राम वासियों के लिए सुख समृद्धि के लिए कामना किए। इस गांव में सब के दुख को दूर करें भगवान और रामराज जैसा स्थापित हो और यहां के लोग सदा सुखी संपन्न हो ऐसा प्राथना किए। राजा धर्मेंद्र सिंह ने भगवान राम के तप तपस्या से प्रेणना लेते हुए बताया राम हम सब के दिल मे है, भगवान राम की आशीर्वाद से ग्रामवासी सुखी रहे। पुष्पेन्द्र चंद्र, नरेंद्र गबेल, सुरेश जैसवाल , रामायण महंत, सनत, योगेश , अगर्धन, अमर सिंह चंद्रराम बरेठ, ग्राम वासी उपस्थित रहे ।