चाचा की एक्सीडेंट से मौत के बाद सदमे में भतीजे की हार्टअटैक से मौत।

Listen to this article

चाचा की एक्सीडेंट से मौत के बाद सदमे में भतीजे की हार्टअटैक से मौत।

जांजगीर चांपा जिला ब्यूरो हरीश राठौर

 

 

 

चार परिवारों का अकेला था परवरिश दार।
कोसमन्दा-यह हृदय विदारक घटना चाम्पा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत के वैष्णव परिवार की है।
हमारे प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार को रामदास वैष्णव अपने चार भाइयों में अकेले जीवित था उनके तीनो भाई असामयिक काल कालवित हो गए थे उनके परिवारों का भी जिम्मेदारी इनके कंधों पर थी।ये पी आई एल में एम्प्लाइज था बाकी समय मे पुरोहित का काम कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। 27 अप्रेल को B शिफ़्ट ड्यूटी कर राम दास वैष्णव घर आ रहा था तभी घठोली व कोसमन्दा के बीच मोटरसाइकिल सवार कमरीद निवासी राकेश कुमार कश्यप ने लापरवाही पूर्वक चालान करते हुवे ठोकर मार दी जिससे मरणासन्न स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।इस सदमे से पूरा परिवार को झकझोर कर रख दिया।

घटना के चौथे दिन ही इस सदमे से उनके भतीजे चंद्रिका वैष्णव की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई।
बॉक्स

*रामदास चार परिवारों में अकेला पालन हार*
पूर्व में रामदास के तीन भाइयों की असामयिक मृत्यु से पूरा जिम्मेदारी रामदास के कंधों पर थी जिसे पी आई एल व पुरोहित कार्य से पूरा कर ले रहा था।उनकी इस तरह मृत्यु से पूरा परिवार पर बहुत बड़ी विपदा आई है।पूरा परिवार बेसहारा महसूस कर रहा

You may have missed