फर्जी बिलिंग कर 71 करोड़ की टैक्स की चोरी, आरोपी गिरफ्तार,

Screenshot

Listen to this article

फर्जी बिलिंग कर 71 करोड़ की टैक्स की चोरी, आरोपी गिरफ्तार,

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ की जीएसटी टीम ने अलग-अलग छह फर्मों के माध्यम से 71.38 करोड़ का आईटीसी लाभ लेने वाला आरोपी सर्वेश कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया है। सीजीएसटी अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।

सीजीएसटी कमिश्नर मोहम्मद अबू सामा ने बताया कि आरोपी हेमंत कसेरा के संचालित फर्मों की ओर से बड़ी मात्रा में त्रिवेणी मेटालिकइंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड रायपुर और त्रिवेणी एंटरप्राइजेस को दी गई थी। जांच के दौरान इन दो फर्मों के साथ ही चार अन्य फर्मों को भी आरोपी सर्वेश कुमार पांडेय की ओर से नियंत्रित किया जाता था।

जांच में पता चला कि आरोपी ने 71.38 करोड़ का फर्जी आइटीसी लिया है। उसने जीएसटी से बचने के लिए इसे लिया था। आयुक्त सामा ने बताया कि अब तक 17 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। बता दें कि जीएसटी टीम ने पिछले महीने ही 13 फर्जी फर्मों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान अरेस्ट किए गए आरोपीकसेरा से मिले इनपुट के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई।

You may have missed