*सतनामी समाज के धर्म गुरु बाबा बाल दास साहेब ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में किया जनसंपर्क*

Listen to this article

*सतनामी समाज के धर्म गुरु बाबा बाल दास साहेब ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में किया जनसंपर्क*

*समाज का मान सम्मान भाजपा ने बढ़ाया — बाबा बाल दास साहेब*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

भारतीय जनता पार्टी कोरबा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सतनामी समाज के धर्म गुरु बाबा बालदास जी ने रामपुर विधानसभा के उरगा क्षेत्र में जनसंपर्क कर मत रूपी शुभाशीष प्रदान करने की अपील की धर्मगुरु ने गुरुगद्दी धाम पताढी में पूजा अर्चना करने के बाद , आसपास के सतनामी समाज के ग्रामों, पताढ़ी, बेंदरकोना, तुमान में वोट अपील की
इस अवसर पर सतनामी समाज के धर्मगुरु बाबा बाल दास साहेब समाज ने कहां की भारतीय जनता पार्टी ने ही समाज का मान और सम्मान बढ़ाया है और अब समय आ चुका है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हम सभी मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः तीसरी बार सत्ता की चाबी सौंपें |
जनसंपर्क के दौरान उपस्थित सतनामी समाज के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दिखाई, और बाबा को आश्वासन भी दिया की इस बार सतनामी समाज का पूरा वोट भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय को ही पड़ेगा।

जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से सरजू अजय, रामचंद पाटले, कमलेश अनंत, मनोज धीरहे तथा साकेत तिवारी, किशन साव आदि शामिल थे।

You may have missed