*अंजली एवं शुभम जायसवाल ने बढ़ाया गुरुजन एवं परिवार का मान*

Listen to this article

*अंजली एवं शुभम जायसवाल ने बढ़ाया गुरुजन एवं परिवार का मान*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

 

सक्ती/- आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमे अनुनय माडल कान्वेंट स्कूल सक्ती में अध्ययनरत अंजली जायसवाल ने कक्षा 10 वीं में 91% एवम शुभम जायसवाल ने कक्षा 12वीं में 78% प्राप्त कर अपने गुरुजन एवम परिवार का मान बढ़ाया है।ज्ञात हो की ग्राम तुर्रीधाम पुटेकेला निवासी अंजली एवं शुभम जायसवाल ने पूर्व माध्यमिक की पढ़ाई अरुणोदय मॉडल कान्वेंट स्कूल बासीन में एवं वर्तमान में अनुनय माडल कान्वेंट स्कूल सक्ती में अध्ययनरत है।इनके पिता सुरेश कुमार जायसवाल बाल मनोसामाजिक कार्यकर्ता, किशोर न्याय बोर्ड एवम बाल कल्याण समिति जांजगीर के पूर्व सदस्य,माता गिरिजा देवी स्वास्थ्य कार्यकर्ता है।दोनो भाई बहनों को उनके शिक्षको एवं परिवारजनों ने बधाई दिया है।

 

Narayan Rathore

 

You may have missed