*सक्ती नगर में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर भाजपा नेताओं ने आज कलेक्टर से की मुलाकात*

*सक्ती नगर में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर भाजपा नेताओं ने आज कलेक्टर से की मुलाकात*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर
सक्ती /- कलेक्टोरेट पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल के साथ , जिला भाजपा कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव,, सक्ती नगर मण्डल भाजपा महामंत्री अमन डालमिया,, महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पेन्द्री कसेरा ने सर्वप्रथम सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो को सक्ती जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के सफल संचालन हेतु पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार ज्ञापित किया । तत्पश्चात चर्चा करते हुए सक्ती नगर में व्याप्त समस्याएं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण पूरे नगर में भूजल स्तर में गिरावट की वजह से जल आपूर्ति की समस्या, एवं वार्ड 1.2.3 के रहवासियों के लिए मुक्तिधाम जाने हेतु सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित कराना,, नगर के संकरे मार्गों पर सुगम यातायात व्यवस्था करा, यातायात का दुरुस्तीकरण करवाने हेतु पहल करने की बात की । साथ ही विगत वर्षों कांग्रेस शाशनकाल में सक्ती नगर के प्रमुख हाट बाजार, बुधवारी बाजार में हुई तोड़फोड़ से प्रभावितों को रोजगार एवं आवास हेतु शाषकीय भूमि उपलब्ध करा उनके पुनः विस्थापीन हेतु उचित कार्ययोजना बना पहल करने की मांग की ।
इस संबंध में कलेक्टर तोपनो ने भाजपा नेताओं को सकारात्मक आश्वाशन देते हुए अतिआवश्यक कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने एवं बुधवारी बाजार के तोडफोड़ में प्रभावित हुए लोगो के विस्थापन हेतु जल्द से जल्द अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही ।।
उक्त भेंट मुलाकात के सम्बंध में मांगेराम अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं, हम सक्ती नगर में निवास करते हैं,, अटल जी सुशाशन की बात करते थे, आज देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और सक्ती नगर की जनसमस्या हमारी अपनी समस्या है, जिसके लिए जब जब आवश्यकता हो हमारे द्वारा शाषन स्तर पर जाकर प्रयास किया जावेगा ।