*जमीन का खरीदी बिक्री किये ही नही और पटवारी ने कर दिया नामांतरण*

Listen to this article

*जमीन का खरीदी बिक्री किये ही नही और पटवारी ने कर दिया नामांतरण*

*नगर पंचायत जैजैपुर का मामला*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

जैजैपुर/- सक्ती जिले में फर्जी तरीके से जमीनों की खरीदी-बिक्री का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ताजा मामला सामने आया है जैजैपुर तहसील के नगर पंचायत जैजैपुर का। जहां पर पटवारी द्वारा 11/5/97 को जमीन का नामांतरण कर दिया गया। इस मामले में नेतराम श्रीवास सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा जैजैपुर को जब अपने खुद की जमीन को दूसरे व्यक्ति के नाम पर नामांतरण की जानकारी मिली तो होश ही उड़ गए इतने बड़ी षड्यंत्र सपने में भी यह अधिकारी नही सोचा रहा होगा एक सरकारी कर्मचारी की ही एक सरकारी पटवारी ने बिना खरीदी बिक्री किये ही दूसरे व्यक्ति के नाम पर नामांतरण किया जाना कही न कही अपराध को श्रेणी में आता है जानकारी मुताबिक गांव के सेवानिवृत्त नेतराम श्रीवास ने बताया कि खसरा नम्बर 3251 एवं 2366 रकबा 38 एवं 33 डिसमिल खेत जो पैतृक भूमि है जो राजस्व अभिलेख फार्म बी 1 और भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका क्रमांक c 561260 में दर्ज चला आ रहा है उक्त भूमि को दिनाक 1/9/75 पटवारी एवं तहसीलदार जैजैपुर का हस्ताक्षर सहित शील मुहर लगा हुआ जारी किया गया है उक्त जमीन की सीमाकंन या शिकायत जांच दिनाक 18 जनवरी 24 को पटवारी प्रमोद यादव द्वारा किया गया जिसमे खसरा नम्बर 3251रकबा 38 डिसमिल एवं खसरा नम्बर 2366 को भूमि को गुलापीबाई पिता गरहन ने अपने भूमि स्वामी हक की जमीन खसरा 3250 एवं 2367 में उक्त जमीन के मेड को काटकर मिला लिया है इस तरह तत्कालीन पटवारी से मिलीभगत कर अवैधानिक रूप से कानून को अपने हाथ मे लेकर अपराध किया गया है

*27 साल बाद पता चला अपने पैतृक जमीन बिना खरीदी बिक्री का नामांतरण*

आपको बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार नेतराम श्रीवास पेशे से सरकारी कर्मचारी थे इसलिए नौकरी कार्यकाल में हमेशा जैजैपुर से बाहर रहता था और अपने पैतृक संपत्ति के खेत मे ज्यादा ध्यान नही रहा होगा इसका फायदा उठाते हुए गुलापी बाई श्रीवास ने पटवारी से साठगांठ कर उक्त जमीन को नामांतरण करा लिया गया है लेकिन मजे की बात तब हुई नामांतरण होने के बावजूद आज पर्यंत तक नेतराम श्रीवास की बी वन पाँचशाला से नही कटा था लेकिन मामला की जानकारी का तूल पकड़ा तो आनन फानन में त्रुटि सुधार की फर्जी आवेदन लगाकर एसडीएम सक्ती से अपने पक्ष में सुनवाई करवा लिया गया है जो समझ से परे हुए है

*जैजैपुर थाना में 420 की मामला अपराध करवाने की आशंका*

नेतराम श्रीवास ने बताया कि मेरे जमीन को कूटरचना कर अपने नाम पर नामांतरण करवा लिया गया है जो अपराध की श्रेणी में आता है मेरे द्वारा उक्त जमीन की बिक्री किया ही नही है उसके बाद भी दूसरे व्यक्ति के नाम पर नामांतरण किया जाना समझ से परे हुए है ।

*वर्जन*
रिकार्ड के अनुसार सत्र 1997 में खसरा का नामांतरण हो चुका था नेतराम श्रीवास के नाम पर जमीन का खसरा रिकार्ड में था तो गुलापीबाई ने त्रुटि सुधार के लिए एसडीएम के पास आवेदन किया गया था तो मैंने एसडीएम सक्ती के आदेश का पालन करते हुए रिकार्ड में गुलापीबाई के नाम पर किया हु
प्रमोद यादव
पटवारी
जैजैपुर

.

*वर्जन*
मैंने उक्त जमीन की बिक्री नही किया हु उसके बावजूद गुलापीबाई के नाम पर नामांतरण पटवारी द्वारा किया गया है इसकी शिकायत थाना जैजैपुर में करूँगा
नेतराम श्रीवास
सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा जैजैपुर

 

Narayan Rathore

You may have missed