*छात्रावास अधीक्षक और लैब टेक्नीशियन की परीक्षा अगस्त मे की जाएगी आयोजित, शेड्यूल जल्द होगी जारी*

*छात्रावास अधीक्षक और लैब टेक्नीशियन की परीक्षा अगस्त मे की जाएगी आयोजित, शेड्यूल जल्द होगी जारी*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर
रायपुर// छात्रावास अधीक्षक और लैब टेक्नीशियन भर्ती के लिए अगस्त में परीक्षा होगी। इसके अलावा व्यापमं से अन्य भर्ती परीक्षाएं भी उक्त महीने से ही शुरू होगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। जल्द ही भर्ती परीक्षाओं का शिड्यूल जारी होगा। 9 मार्च से लेकर 21 जुलाई तक व्यापमं से प्री इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट समेत अन्य प्रवेश परीक्षाएं होंगी। इस बीच शिक्षक पात्रता परीक्षा और राज्य पात्रता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। इसके बाद कुछ दिनों तक व्यापमं से परीक्षा होने की संभावना कम है।
जानकारी के मुताबिक विभिन्न भर्तियों के लिए व्यापमं से जो आवेदन मंगाए गए हैं, उनकी परीक्षा अगस्त में शुरू होगी। हालांकि, अगले महीने कुछ अन्य भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए जा सकते हैं। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। अगस्त में व्यापमं से जो बड़ी परीक्षाएं होंगी, उनमें आदिम जाति विकास विभाग के तहत छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा है। इसके तहत कुल 300 पदों की भर्ती होगी। इसके लिए छह लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग के तहत लैब टेक्नीशियन के 260 पदों पर भर्ती होगी, जबकि राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के तहत लैब टेक्नीशियन के 16 पद हैं। इनके दोनों परीक्षाओं के लिए ढ़ाई लाख आवेदन मिले हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल अक्टूबर में विज्ञापन जारी हुए थे। जबकि आवेदन इस साल फरवरी-मार्च में मंगाए गए थे।