*कलेक्टर के निर्देशन में डीईओ कर रहे समर कैंप का निरीक्षण*

Listen to this article

*कलेक्टर के निर्देशन में डीईओ कर रहे समर कैंप का निरीक्षण*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

सक्ती /- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने, उनमें कलात्मक व बौद्धिक प्रतिभा का विकास करने, उनमें बहुमुखी कौशलो का विकास करने के लिए ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार स्कूलों में चल रहे समर कैंप का जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा व सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री राकेश अग्रवाल द्वारा आज सेजेस कसेरपारा सक्ती, पीएम श्री प्राथमिक शाला वार्ड नंबर 1 व पीएम श्री प्राथमिक शाला परसदाखुर्द का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों में चल रहे समर कैंप का निरीक्षण करते हुवे शिक्षकों को बच्चों में बहुमुखी कौशलों का विकास करने के लिए मार्गदर्शन देने की बात कही, साथ ही साथ प्रधान पाठक के द्वारा स्कूल की समस्त गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की व्यवस्था के अनुरूप भवन की साफ सफाई और फर्नीचर को व्यवस्थित करने हेतु आदेशित किया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परसदाखुर्द में चल रहे समर कैंप का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के कौशल विकास , खेल संबंधी गतिविधियों में खेल-खेल में शिक्षा संबंधी प्रयासों की सराहना की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने समर कैम्प मे उपस्थित छात्र छात्राओं से बातचीत किया और जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न खेल गतिविधियों लूडो, सांप सीढ़ी ,कैरम में छात्र-छात्राओं के साथ अपनी सहभागिता निभाई। अपने बीच जिला शिक्षा अधिकारी को पा कर बच्चे प्रफुल्लित हुए।

 

Narayan Rathore

You may have missed