*सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक के जमीन को गुलापीबाई के नाम पर रिकॉर्ड दुरुस्त करने का आरोप*

Listen to this article

*भूमाफियाओं की अब खैर नही…*

*फर्जी जमीन नामांतरण का मामला अब पकड़ा तूल*

*सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक के जमीन को गुलापीबाई के नाम पर रिकॉर्ड दुरुस्त करने का आरोप*

*सक्ती जिले के जैजैपुर का मामला राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों में मचा हड़कम*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

जैजैपुर/- बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां जैजैपुर में जमीन की फर्जी नामांतरण मामला में अब राजस्व विभाग पूरी तरह गरमाते हुए दिख रही है और मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के विधानसभा जैजैपुर के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक ने वहीं आशंका यह जताया जा रहा है कि जितने भी नियम विरुद्ध जमीन नामांतरण हुए हैं उन सबका मामला इस बार विधानसभा में जोर सोर से गूँजने का आसार है।
ज्ञात हो की सक्ती जिले में इस वक्त भूमाफियाओं के हौशले काफी बुलंद हैं,भूमाफियाओं ने प्रशासन तंत्र के साथ मिल न सिर्फ एक निजी जमीन का गलत तरीके से जमीन नामांतरण का खेल खेला है.बल्कि नियम विरुद्ध आबंटित जमीनों का भी भारी मात्रा बिक्री में अपना अतुल्य योगदान देकर भूमाफियाओं का साथ दे फर्जी नामांतरण का षड्यंत्र रचा है।इतना ही नहीं शुमार कोरवाओं के जमीनों में भी भूमाफियाओं ने डाका डाल करोड़ों के न्यारे व्यारे किये होंगे ।वहीं भोले भाले सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक के भी जमीनों को निशाना बना गलत तरीके से नामांतरण का मक्कड़ जाल भी भूमाफियाओं ने बुना है। वह भी पटवारी कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी व नामांतरण व बटाँकन करने वाले जिम्मेदार राजस्व अधिकारियों से साँठ गाँठ कर के पूरा खेल रचा गया है।

*वर्जन*
आपके खबर से जानकारी प्राप्त हुई है पटवारी से रिकार्ड मंगवा कर जांच किया जाएगा और संबंधित पर उचित कार्यवाही की जावेगी
एसडीएम सक्ती

You may have missed