*कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों की ली बैठक*

Listen to this article

*कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों की ली बैठक*

*मतगणना स्थल पर कैल्कुलेटर, लैपटॉप, आईपैड, मोबाईल, स्मार्ट वॉच व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित मादक पदार्थ रहेगा प्रतिबंधित*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

सक्ती /- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभांठा सक्ती में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत विधानसभा सक्ती चंद्रपुर और जैजैपुर के क्रमशः 237, 262 और 270 मतदान केंद्रों की मतगणना 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोपनो ने बताया कि मतगणना स्थल पर कैल्कुलेटर, लैपटॉप, आईपैड, मोबाईल, स्मार्ट वॉच व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण तथा पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य मादक पदार्थ प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना दिवस को गणना अभिकर्ताओं को गणना कक्ष में प्रवेश के लिए पहचान पत्र के साथ अपना स्थायी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, एपिक कार्ड आदि भी साथ लेकर आने कहा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा सक्ती-35 में 17 राउंड, विधानसभा चन्द्रपुर-36 में 19 राउंड, विधानसभा जैजैपुर-37 में 20 राउंड में ईव्हीएम मशीनों की गणना की जायेगी। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सक्ती-35, चंद्रपुर- 36 और जैजैपुर-37 के इव्हीएम मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाने हैं। डाक मतपत्र की गणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा जांजगीर में होगी। मतगणना स्थल पर मतगणना दिवस को धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का पालन मतगणना में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, अभ्यर्थी, अभिकर्ताओं को करना होगा। उन्होंने कहा कि जिन गणना अभिकर्ता की नियुक्ति जिस गणना कक्ष के लिए हुई है उसी गणना कक्ष में बैठना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही बैठक में अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण सोम, सक्ती एआरओ के एस पैकरा, एनआईसी प्रभारी ऋषि रॉय, निर्वाचन पर्यवेक्षक राधेश्याम साहू, निर्वाचन कार्यालय के श्रवण गबेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
[7:44 pm, 31/5/2024] Narayan Rathore: 🙏🙏

You may have missed