*पोरथा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जांजगीर सांसद प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के निवास में किए सौजन्य भेंट*

Listen to this article

*पोरथा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जांजगीर सांसद प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के निवास में किए सौजन्य भेंट*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

सक्ती/- पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की लहर आम जनों में दिखाई दे रही है जिस अटूट विश्वास के साथ भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं इससे मोदी जी को 400 पर करने पर शायद ही कोई रोक पाएगा निर्णय होने में अभी तीन ही दिन बाकी है । इसी कड़ी में सक्ती जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत पोरथा के भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनो ने जांजगीर लोकसभा भाजपा सांसद प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े से उनके निवास स्थान मसनिया मे सौजन्य भेंट मुलाकात चुनावी चर्चा किए साथी ग्राम की समस्याओं एवं जरूरत से अवगत काराऐ। भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े  ने सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों को विश्वास दिलाई कि मैं जीतकर दिल्ली में रहूं या अपने निवास मसनिया में रहूं मुझसे कोई भी कभी भी मिल सकते है मोदी जी की सरकार डबल इंजन की सरकार है इसमें कार्य बहुत ही तीव्र गति से होगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनोद कुमार पांडेय महाराज हीरालाल कुर्रे बिहारी राठौर सर्वेश राठौर भीम राठौर जगमोहन राठौर विजय राठौर राममिलन राठौर लोचन राठौर रामजी सिदार, मालती सोनी निलेश्वरी राठौर सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे

 

Narayan Rathore

You may have missed