लोकसभा चुनाव कोसमंदा में भाजपा 1263 वोटो से जीती, डॉ खिलावन साहू भाजपा सकती एवम कार्यकर्ताओं में बड़ा प्रभावशाली नेता बना
लोकसभा चुनाव कोसमंदा में भाजपा 1263 वोटो से जीती, डॉ खिलावन साहू भाजपा सक्ति एवम कार्यकर्ताओं में बड़ा प्रभावशाली नेता बना
हाल ही में हुवे लोकसभा चुनाव का परिणाम कल जारी हुआ,जिसमे जांजगीर चांपा लोकसभा चुनाव में भाजपा के श्रीमती कमलेश जांगड़े ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मंत्री श्री शिव डहरिया को 60 हजार की भारी मतों से जीत दर्ज की,इस जीत के लिए बूथ से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओ ने अपनी सारी ताकत झोंक दिया था इस लोक सभा के चुनाव में सभी की निगाहे सकती विधानसभा पर थी जहा कांग्रेस के बड़े लीडर डॉ चरण दास महंत का दबदबा माना जाता रहा है पर इस विधान सभा क्षेत्र का पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू का भी कोई कम प्रभाव नहीं है जहा उनका नियमित दौरा,जनसंपर्क,सुख दुख में सामिल होना ,सभी छोटे से बड़े कार्यकर्ता का नाम से जानना उनसे लगाव बढ़ा है जिसका फायदा श्रीमती कमलेश जांगड़े को मिला,इस तरह से सकती विधानसभा भाजपा में पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू का कद और बढ़ गया, डॉ साहू इस लोकसभा जिताने कड़ी मेहनत किया,लोक सभा चुनाव होते तक अन्न का त्याग कर प्रत्यासी को लेकर पूरे आठों विधानसभा में सघन दौरा किया,और उन्ही का प्रभाव कार्यर्ताओ की मेहनत नरेंद्र मोदी,विष्णुदेव साय के महत्वाकांक्षी योजना से प्रभावित होकर भाजपा कोसमंदा जो सकती विधानसभा छेत्र का दूसरा बड़ा पंचायत जहा पिछले विधानसभा चुनाव में इस ग्राम डॉ चरणदास महंत भी हार गए थे
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से 1263 वोटो से भाजपा लीड मिला ,जबकि इस ग्राम में कांग्रेसियों ने महिलाओं के वोटो को अपने पाले लाने के लिए एक लाख देने संबंधी फार्म घरों घर भरवाया था,और साथ इस ग्राम सबसे ज्यादा S C समाज होने के नाते बसपा वोटर की अधिकता है पर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करे तो इस भाती लोकसभा चुनाव में सकती विधानसभा में बसपा को केवल 3138 वोटो से संतोष होना पड़ा पर कयास यह भी लगाया जा रहा है की बसपा का आरक्षित वोट कांग्रेस में समाहित हो गया,और यह आठों विधानसभा में यही स्थिति दिख रही है


