*डॉ खिलावन साहू सक्ती विधानसभा क्षेत्र का सर्वमान्य नेता,लोकसभा चुनाव जीत से बढ़ा राजनीतिक कद*

*डॉ खिलावन साहू सक्ती विधानसभा क्षेत्र का सर्वमान्य नेता,लोकसभा चुनाव जीत से बढ़ा राजनीतिक कद*
सक्ती/- डॉक्टर खिलावन साहू शक्ति विधानसभा क्षेत्र का बहुत ही मिलनसार अत्यधिक दौरा करने वाले अपने कार्यकर्ताओं के अलावा जन सामान्य के सुख-दुख में शामिल होने वाले नेताओं में जाने जाते हैं अभी वर्तमान में हुए लोकसभा चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी प्रबल करने के लिए विजई सांसद कमलेश जांगड़े की टिकट से लेकर जीत तक भारी मेहनत किया पूरे शक्ति विधानसभा क्षेत्र के अलावा जांजगीर लोकसभा क्षेत्र सहित इस चुनाव में अपने क्षेत्र में जनसंपर्क तो किया ही साथ ही पूरे आठ विधानसभा में प्रत्याशी के संग में प्रचार प्रसार किया और अपने साहू समाज के वोटरों को साधने के अलावा अन्य समाज के वोटरों को बड़ी सहजता एवं सरलता से भाजपा के पाले में लाने के लिए कड़ी मेहनत किया संगठन के नेता गिरधर गुप्ता के बाराद्वार कार्यकता सम्मेलन आगमन पर स्वयं उन्होंने कहा था की हर कार्यकर्ता को डॉक्टर खिलावन साहू जैसा ही मेहनत करने की आवश्यकता है जो टिकट प्राप्ति के बाद चुनाव के अंतिम
पायदान तक अन्य का त्याग करके जी तोड़ मेहनत किया जिसका परिणाम सकारात्मक आया, हालाकि पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों ने भीतर घात के कारण कांग्रेस के सबसे बड़े नेता चरणदास महंत से मामूली मतों के अंतर पराजय हुआ ,पर उन्होंने हिम्मत नही हारी और लगातार अपने छेत्र में आज भी सक्रिय है उनकी सहजता और सरलता लोगों से अत्यधिक मिलना भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के जीत का बड़ा कारण माना जा रहा है डॉक्टर खिलावन साहू इस चुनाव में सकती विधानसभा क्षेत्र के अलावा संसदीय क्षेत्र में भी सर्वमान्य नेता के रूप में उभर कर राजनीतिक कद बढ़ा,अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी समय में इनके मेहनत को देखकर सत्ता या संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।