*छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित पीएटी, पीवीपीटी परीक्षा 09 को*

Listen to this article

 *छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित पीएटी, पीवीपीटी परीक्षा 09 को*

*सक्ती जिले में पीएटी, पीवीपीटी परीक्षा के लिए बनाए गए चार परीक्षा केंद्र*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

सक्ती/- छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा पीएटी, पीवीपीटी की परीक्षा 09 जून 2024 को सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की जानी है। सक्ती जिले में पीएटी, पीवीपीटी परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला सक्ती अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर मा.वि. सक्ती, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सक्ती, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्टेशनपारा सक्ती, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल कसेरपारा सक्ती इस प्रकार कुल 4 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा के पूर्व तैयारी हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं समन्वयक के द्वारा आज 07 जून 2024 को सभी केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग की गयी। जिसमें परीक्षा संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी । साथ ही 9 जून 2024 दिन रविवार को पीएटी, पीवीपीटी परीक्षा समय 09 से 12:15 तक में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी को अपने परीक्षा केन्द्र की पहचान एक दिन पूर्व कर लेने की जानकारी दी गयी है। साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व सभी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में पहुँचने हेतु अपील की गयी है।

 

Narayan Rathore

You may have missed