*फैक्ट्री को रिहायशी इलाके से हटाने जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर से की शिकायत*

Listen to this article

*फैक्ट्री को रिहायशी इलाके से हटाने जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर से की शिकायत*

*प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों के समर्थन में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

जांजगीर-चांपा। ग्राम बहेराडीह में रिहायशी इलाके में नियम विरुद्ध संचालित फैक्ट्री के प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों की समस्या को जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर ने गंभीरता से लिया है और सोमवार 10 जून को कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुँच कर कलेक्टर को फैक्ट्री के विरुद्ध 11 विंदुओं पर शिकायत प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी तरफ मामले पर कड़ी कार्यवाही नहीं होने से नाराज जिला पंचायत ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री को मुलाकात करने की बात कही है।

जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर ने जनदर्शन में कलेक्टर को बताया कि ग्राम बहेराडीह में सालों से संचालित कृष्णा इंडस्ट्रीज और नारायण इंडस्ट्रीज एक तो रिहायशी इलाके में नियम विरुद्ध संचालित है। वहीं दूसरी तरफ दोनों फैक्ट्री का उद्योग विभाग में पंजीयन नहीं है। उसके बाद ही फैक्ट्री का संचालन बिल्कुल अवैधानिक है। फैक्ट्री के प्रदूषण से न सिर्फ ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है बल्कि फैक्ट्री में कार्यरत दर्जनों मजदूरों की मौत प्रदूषण जनित जानलेवा खतरनाक बीमारी टीबी और सिलिकोसिस से हो चुकी है। फैक्ट्री के प्रति ग्रामीणों के कड़े तेवर को देखते हुए प्रशासन ने कुछ दिन के लिए फैक्ट्री को शील कर दिया था लेकिन दुबारा अनुमति मिलने के बाद पत्थर, कोयला, रेत, और केमिकल की पिसाई का काम बड़े पैमाने पर होने लगी है। जिससे हवा के साथ धूल इस कदर उड़ रही है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। कई लोग सांस संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं।फिर भी प्रशासन बेखबर है। फैक्ट्री को पर्यावरण संरक्षण मंडल और अन्य विभागों के संरक्षण मिलने से नाराज ग्रामीणों ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुम्भकर्णीय नींद से जगाने नगाड़ा बजाया गया। ग्रामीणों की इस आंदोलन को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार राठौर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर समर्थन देने बड़ी संख्या में पहुँचे थे। जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर के शिकायत को कलेक्टर आकाश छिकारा ने गंभीरता से लेते हुए चाम्पा एसडीएम को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

 

Narayan Rathore

You may have missed