*अंडर सिक्सटीन रात्रि कालीन फुटबॉल प्रतियोगिता का दूधिया रोशनी में हुआ समापन*

Listen to this article

*अंडर सिक्सटीन रात्रि कालीन फुटबॉल प्रतियोगिता का दूधिया रोशनी में हुआ समापन*

*नगरवासियों का फुटबाल प्रेम उफान पर…खिलाड़ियों के साथ दर्शक पसीने से तर_बतर पर मैदान में डंटे रहे*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

सक्ती/- फुटबॉल एसोसिएशन क्लब शक्ति के तत्वाधान में जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती मैदान में आयोजित अंडर सिक्सटीन रात्रि कालीन 9 साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन पर अंतिम मैच लायंस क्लब रगजा एवम् राजापारा सक्ती के बीच मैच खेला गया जिसमें लायंस रगजा ने विजयश्री हासिल किया।
आज समापन अवसर पर अतिथि के रुप में मंचासीन अभ्यागतों में उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, शिवनारायण अग्रवाल अध्यक्ष, एन पी गोपाल सेवानवृत जिला खेल अधिकारी, महबूब खान पार्षद, संजय रामचंद, वरिष्ठ खिलाड़ी कमलेश कुमार श्याम व दीपक गुप्ता ने फाइनल पहुंची टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं देते हुए खेल का शुभारंभ किया जहां पर रोमांचक खेल खेलते हुए दोनों टीम पारी पारी एक दूसरे पर हावी होते रहे और अंततः टीम १_० से लायंस रगजा ने जीत हासिल किया।
विदित हो कि आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवनारायण अग्रवाल_प्रोपाइटर शिव राइस मिल की ओर से प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच के मेन ऑफ़ द मैच खिलाड़ी को 500 रु प्रदान किया जाएगा तो वहीं प्रतियोगिता भाग लेने प्रत्येक टीम मारवाड़ी महिला जागृति शाखा, सक्ती को एक_एक फुटबाल प्रदान की गई ।
इस अवसर पर मंचासिन अतिथि एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि खेल नगरी सक्ती में खेल सुविधाओं का सर्वथा अभाव है जिससे फाइनल मैच मैदान में पानी भरने के कारण स्थगित करना पड़ा इसलिए हम सब खिलाड़ी, नागरिक और प्रशासन को सामूहिक प्रयास कर खेल सुविधाओं का विस्तार करना होगा।
आज फाइनल मैच के मेन ऑफ़ द मैच विकास महंत राजापारा को प्रदान किया गया। साथ ही आज फाइनल मैच के निर्णायक दादू केंवट व लाइन मेन कैलाश श्याम और तोहिर खान रहे तो वहीं दर्शक देर रात खिलाड़ियों जमे रहकर अपने अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जिसे देखकर लोगों का खेल नगर सक्ती का सुनहरा अतीत स्मरण आ रहा था तथा फुटबॉल के लिए प्रसिद्ध सक्ती नगर के इस रात्रिकालीन प्रतियोगिता में नागरिकों की उपस्थिति व्यक्त कर रही थी कि आज भी नगर में खेल, खासकर फुटबॉल को लेकर लोगों के दिलों में जोश और जज्बा दोनों जिंदा है।आयोजन समिति के सचिव प्रभाकर गोपाल, परस यादव, आनंद सिंह श्याम आदि ने आयोजन को सफल बनाने सराहनीय भूमिका निभाया।
समापन पर विजेता और उप विजेता टीम के साथ बेस्ट फारवर्ड यदुनंदन गोपाल, बेस्ट गोलकीपर समीर खान, बेस्ट डिफेंस विकास महंत , बेस्ट ऑफ़ टूर्नामेंट आदर्श उराव,बेस्ट प्लेयर चैतन्य चंद्रा को पुरस्कृत किया गया गया।

 

Narayan Rathore

You may have missed