*जांजगीर चांपा सांसद  कमलेश जांगड़े ने मंत्री तोखन साहू को पदभार ग्रहण करने पर दिल्ली में बधाई दी*

Listen to this article

*जांजगीर चांपा सांसद  कमलेश जांगड़े ने मंत्री तोखन साहू को पदभार ग्रहण करने पर दिल्ली में बधाई दी*

रिपोर्टर दाऊराम राठौर

जांजगीर/- विदित हो की विगत दिवस केंद्र के मोदी सरकार की सपथ ग्रहण बड़े हर्ष उल्लास के साथ पूरे देश ने विभिन्न संचार माध्यम से देखा उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा के सांसद तोखन साहू को केंद्र में राज्य मंत्री के रूप से शपथ दिलाया गया ,मोदी सरकार के विजन को आगे बढ़ाने के लिए महत्व पूर्ण जिम्मेदारी केंद्रीय राज्य मंत्री आवास,एवम शहरी विकास विभाग दिया गया है जिसका विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किए इस अवसर में जांजगीर चांपा सांसद  कमलेश जांगड़े ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी साथ ही महासमुंद सांसद माननीय रूप कुमारी चौधरी,सकती पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू,के अलावा सकती विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

You may have missed