*मजदूरों की आवाज: संयुक्त ट्रेड यूनियन का एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन*

Listen to this article

*मजदूरों की आवाज: संयुक्त ट्रेड यूनियन का एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन*

जांजगीर /- संयुक्त ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी के द्वारा एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन थाना चौक में किया गया, जिसमें मजदूर यूनियन ऑटो संघ के अध्यक्ष के द्वारा एक दिवसीय मांग रखी गई। संयुक्त ट्रेड यूनियन के आवाहन पर 9 से 14 अगस्त 2024 तक विरोध सप्ताह दिवस आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और आम जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।

इंटक जिला परिषद जांजगीर के जिला अध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार की नीतियों से मजदूरों की हक छिनी जा रही है और उन्हें शोषण का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की रणनीति गलत है और मजदूरों का हक छीनने के लिए कानून बनाए जा रहे हैं।

मुख्य मांगें:

– श्रम संहिंसा काननू के विरुद्ध
– किसानों की मांगों के खिलाफ केंद्र सरकार का रवैया
– देश में बढ़ती महंगाई
– सार्वजनिक उपक्रमों का लगातार निजीकरण करने के विरोध में
– निशुल्क एक समान शिक्षा नीति लागू करने के लिए
– स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क एवं एक समान
– बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ
– मनरेगा का मजदूरी ₹600 प्रतिदिन करने का संबंध में

विरोध प्रदर्शन:

– विभिन्न ट्रेड यूनियनों और संगठनों के कार्यकर्ता और सदस्य सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों को रखेंगे और सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
– संयुक्त ट्रेड यूनियन के आंदोलन का आहवान पर 9 से लेकर 14 अगस्त को साव चौक में एक देशी कार्यक्रम के साथ किया जाएगा, जिसमें मजदूरों और किसानों की एकता और संघर्ष को दर्शाया जाएगा।

You may have missed