*भाजपा ने नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों की फाइनल, सूची की जारी*

*भाजपा ने नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों की फाइनल, सूची की जारी*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
सक्ती/- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है, इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और भारतीय जनता पार्टी ने नगर अध्यक्षों और पार्षदों की सूची जारी कर दी है ।
चंद्रपुर से ओमप्रकाश देवांगन पिता टीकाराम देवांगन, डभरा से दीपक कुमार साहू पिता कंवलधर प्रसाद साहू , सारागांव से केशव करियारे पिता परसराम करियारे , जैजैपुर से सोनसाय देवांगन पिता जोधाराम देवांगन , अडभार से रमेश कुमार गर्ग पिता स्वर्गीय पुनी राम गर्ग बारद्वारा से नारायण कुर्रे पिता अंतराम कुर्रे का नाम अध्यक्ष पद हेतु सूची हुई जारी।