*नगर के 5 विद्वान पंडितों के साथ नगर की जनता बनेगी साक्षी 5 मार्च को होगा सक्ती नगर पालिका का शपथ ग्रहण समारोह*

Listen to this article

*नगर के 5 विद्वान पंडितों के साथ नगर की जनता बनेगी साक्षी 5 मार्च को होगा सक्ती नगर पालिका का शपथ ग्रहण समारोह*

सक्ती:- नगर पालिका सक्ती के अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 5 मार्च शाम 4 बजे सक्ती नगर के सनातन धर्म की पूजा अर्चना मंत्र उच्चारण के साथ सक्ती नगर के 5 विद्वान पंडितों महामंडलेश्वर श्री भरत दुबे , भागवताचार्य श्री राजेंद्र शर्मा, श्री पंकज उमरलिया जी, श्री भोलाशंकर तिवारी जी, श्री मारवाड़ी पंचायती मंदिर के पुजारी श्री राधेश्याम शर्मा जी के सानिध्य में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सक्ती नगर के प्रथम नागरिक श्याम सुंदर अग्रवाल अपने सभी पार्षद के साथ शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण नगर पालिका परिषद सक्ती में होगा जिसको लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तैयारी पूरी कर ली गई है नगर की जनता और जनप्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित।

You may have missed