SECLफर्जी नौकरी तो दिया ,अब राज्य शासन के जांच को प्रभावित कर रहा मामला SECL गेवरा का

SECLफर्जी नौकरी तो दिया ,अब राज्य शासन के जांच को प्रभावित कर रहा मामला SECL गेवरा का
हमर छत्तीसगढ न्यूज
जांजगीर चांपा/कोरबा – कोरबा जिले में secl में सबसे ज्यादा फर्जी नौकरी गेवरा, दीपका,कुसमुंडा,कोरबा में दीगर प्रांतो के लोगों को आदिवासियों के भूमिस्वामित्व को फर्जी भूविस्थापित,व फर्जी दस्तावेज प्रमाण पत्र के सहारे 20- 25 से नौकरी कर रहा है,शिकायत पर कुछ लोगों को बर्खास्त किया गया है पर ऐसे ही शिकायत तहसीलदार,SDM और कलेक्टर के पास बरसो से धूल खा रहा है,ऐसा ही एक प्रकरण गेवरा में साउथ इंडियन पुष्पराज पिता एम मूलस्वामी फर्जी तरह से नौकरी कर रहा है जिसकी शिकायत उच्च स्तर पर हुआ है ,SDM कटघोरा ने चार माह पहले secl गेवरा को पत्र लिख कर संबंधित व्यक्ति को जांच के लिए नौकरी से संबंधित मूल दस्तावेज के साथ न्यायालय में उपस्थित होने आदेश दिया ,लेकिन राज्य शासन के पत्र का आज पर्यंत secl गेवरा ने उस पत्र का जवाब नहीं दिया,इससे यही कयास लगाया जा रहा है कि फर्जी नौकरी धारी पर SECL मेहरबान है और राज्य शासन के जांच पर सहयोग नहीं कर रहा है,संबंधित SECL अधिकारी का पी एम ग्रीवांस में आन लाइन शिकायत किया गया है