सकती पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू के सुपुत्र डॉ धनंजय साहू विदेश से एमबीबीएस डॉक्टर बनकर गृह ग्राम नगरदा पहुंचे , स्वागत के लिए उमड़ा जन सैलाब,चांपा ,कोसमंदा,सिवनी में भी भव्य हुआ स्वागत

Listen to this article

सकती पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू के सुपुत्र डॉ धनंजय साहू विदेश से एमबीबीएस डॉक्टर बनकर गृह ग्राम नगरदा पहुंचे ,

स्वागत के लिए उमड़ा जन सैलाब,चांपा ,कोसमंदा,सिवनी में भी भव्य हुआ स्वागत

 

हमर छत्तीसगढ न्यूज संभागीय रिपोर्टर की लेखनी से –

जांजगीर चांपा/ सकती – शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू के एकमात्र पुत्र धनंजय साहू जो अपने परिवार के माता पिता दो बहन,इष्ट मित्रों को छोड़कर विगत 6 साल से विदेश के किर्गिस्तान के यूक्रेन शहर में रहकर दो देशों के भीषण युद्ध के बीच एमबीबीएस की कठिन पढ़ाई करके सफलता हासिल करके स्वदेश वापस लौटे
बताते चले कि डॉ धनंजय साहू भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री,सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं साहू संघ सक्ती जिलाध्यक्ष डॉ. खिलावन साहू व माता श्रीमती रत्ना देवी साहू के सुपुत्र हैं डॉ धनंजय साहू (प्रिंस), को MBBS उत्तीर्ण करने पश्चात् भारत सरकार की NMC की FMGe (July Batch-2025 ) परीक्षा भारत देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उत्तीर्ण भी किए |

 


अपनी मेहनत व प्रतिभा के दम पर ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर डॉ धनंजय साहू (प्रिंस ) ने क्षेत्र के अलाव माता पिता सहित “साहू समाज” के साथ ज़िला का नाम रोशन किया है ! डॉ धनंजय साहू शुरू से ही मेधावी छात्र था, ने बारहवीं तक पढ़ाई चंद्रपुर स्थित रमापति हायर सेकेंडरी स्कूल से उत्तीर्ण किया था |
उनके आगमन पर चांपा, कोसमंदा,सिवनी में कार्यकताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किए,फिर उनका काफिला उनके गृह ग्राम नगरदा पहुंचने पर ढोल ताशा फूल माला से स्वागत करने क्षेत्र के कार्यकताओं सहित ग्राम में जन सैलाब उमड पड़ा |
भव्य स्वागत किए पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू व डॉ धनंजय साहू ने आभार जताया है

You may have missed