रात्रि में ट्रेलर वाहन को रोककर चाकू दिखाकर डीजल चोरी करने और खरीदने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार,

Listen to this article

जांजगीर-चांपा। रात्रि में ट्रेलर वाहन को रोककर चाकू दिखाकर डीजल लूट करने वाले तथा चोरी का डीजल खरीदने सहित 04 आरोपी को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।प्रार्थी पीमित कोर्राम पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष पता बोडेमुडा थाना खडगवा जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बोडेमुडा थाना खडगवा जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी का जो ड्रायवरी का काम करता करता है जो रवि तिवरता जिला कोरबा वाले का ट्रेलर क्रमांक सी.जी.10 बी.पी. 1301 को 21 सितम्बर 23 को दीपका कोयला खदान से कोयला लोड कराकर कन्हाईबंद नैला जांजगीर जाने के लिए निकला था जो हिंद कोलवासरी बिरगहनी थाना बलौदा के पास रात्रि करीबन 12-01 बजे पहुंचा था कि वाहन ट्रेलर को राजकुमार खांडे निवासी बिरगहनी एवं उसके अन्य साथी के द्वारा प्रार्थी को डरा धमका कर चाकू दिखाकर ट्रेलर को रोकवाकर ट्रेलर के डीजल टैंक से 400 लीटर डीजल लूट कर ले गया है। प्रार्थी की लिखीत रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 339/23 धारा 392, 294, 506, 34, भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 

तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी के दौरान मुखबीर सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले साहिल पाटले निवासी बुचीहरदी बलौदा,

राजकुमार खाण्डे निवासी बिरगहनी, लखन जांगडे निवासी कोरबी एवं

आरोपी हीतेश लहरे निवासी कोसा थाना मुलमुला को घेरा बंदी कर पकडे

हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन गवाहन के समक्ष लिया गया जो दिनांक घटना समय को अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त ट्रेलर वाहन डीजल टंकी के पाईप को काटकर कुल 11 जरिकेन डिब्बा 35 लीटर क्षमता वाली में भरकर कुल 385 लीटर डीजल को लूटकर ले जाना एंव लखन जांगडे निवासी लपेटपारा कोरबी थाना बलौदा के पास 23,000 हजार रूपये में बिक्री करना तथा बिक्री की रकम 2500-2500 रूपये 8 हिस्से में बाटना तथा ब्रेजा गाडी का अलग से 3,000 हजार रूपये मे हितेश लहरे को देना तथा घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार एक नग धारदार बड़ा लोहे का चाकू, नगदी रकम 3500 रूपए लूट किये हुये कुल 11 जरिकेन डिब्बा 35 लीटर क्षमता वाली में भरकर कुल 385 लीटर डीजल किमती 38,000 रूपए को खरीददार लखन जांगडे से विधिवत पृथक-पृथक मुताबिक मेमोरण्डम कथन चारो आरोपियों से जप्ती की कार्यवाही किया गया है। तथा विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 120 बी, 395 भादवि एवम 25, 27 आर्म्स एक्ट का जोडी गयी है।

आरोपी साहिल पाटले उम्र 23 वर्ष ग्राम बुचीहरदी वार्ड क्र. 11 थाना बलौदा, हीतेश लहरे उम्र 20 वर्ष ग्राम कोसा थाना मुलमुला, राजकुमार खाण्डे उम्र 32 वर्ष ग्राम बिरगहनी, लखन जांगडे उम्र 46 वर्ष साकिन लपेटापारा कोरबी थाना बलौदा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है,

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. मनोहर सिन्हा, सउनि केशव प्रसाद साहू, प्र. आर. गजाध पाटनवार, केदार साहू, म.प्र. आर. जीवन्ती कुजूर, आर. संतोष रात्रे, हेमंत साहू, श्याम भूषण राठौर, जितेन्द्र कुर्रे, अमन राजपूत, युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed