*उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सारागांव में की सभा को संबोधित*

*उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सारागांव में की सभा को संबोधित*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर
सारागांव/- सक्ती जिले के सारागांव मंडल मे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए यह कहा मोदी की सरकार मे अपने किए हुए हर एक वादे को निभाया जा रहा है और निभाते आएंगे महतारियों को महतारी वंदन योजना का लाभ किसानों को उनका बकाया 2 वर्ष का बोनस दिया गया अयोध्या में श्री राम जी की मंदिर स्थापना किऐ जम्मू कश्मीर में 370 धारा लागू किया गया सभी 70 साल से ऊपर के वृद्ध बुजुर्ग गरीब परिवारों के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक की मुक्त इलाज की व्यवस्था किए 18 लाख परिवारों के लिए आवास योजना जो रुका हुआ था उसे कैबिनेट की प्रथम बैठक में पारित किया गया।
विजय शर्मा ने कहा-श्रीराम के विरोधी जिन्होंने राम मंदिर के न्योतो को ठुकरा दिया था। इसके लिए देश की जनता इनको सबक सीखाएगी। कहा-खड़गे ने राहुल गांधी की तर्ज पर एक बार फिर संविधान और आरक्षण खत्म करने का झूठ फैला गए। लेकिन जनता को पता है कि भ्रष्ट कांग्रेसी पीएम मोदी जी के बारे में दुष्प्रचार फैलाकर सत्ता पाना चाहते हैं
शर्मा ने कहा– खड़गे जी को पीएम के भाषण में तो हेट स्पीच दिखता है लेकिन अपने नेताओं में इन्हें नही दिखता है मोदी का सिर फोड़ना, मारना, उनको गाली देना उनको सुनाई नहीं पड़ता कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रही।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से टिकेश्वर गबेल अनुभव तिवारी उमा राजेंद्र राठौर भुवन भास्कर युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित भाजपा के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।