पूर्व में DDC के शिकायत पर न्यायालय तहसील जांजगीर ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले को नोटिस थमाया

*पूर्व में DDC के शिकायत पर न्यायालय तहसील जांजगीर ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले को नोटिस थमाया*
सभी जमीन राजसात हो ,कलेक्टर को शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ
हमर छत्तीसगढ न्यूज रिपोर्टर – हरीश राठौर
जांजगीर चांपा। लछनपुर के शासकीय धरसे को निजी लाभ के लिए बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा कर लिया गया है। राजस्व विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया और मामले की जांच करवाकर बिल्डर को नोटिस जारी किया गया है। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
आरोप है कि नारायणी बिल्डर पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण सहित शासकीय धरसा में कब्जा पाया गया है।
नायब तहसीलदार जांजगीर निर्माण कार्य में स्थगन आदेश जारी करते हुए अतिक्रमण करने वाले बिल्डर को न्यायालय में जवाब पेश करने निर्देशित किया है। ग्राम पंचायत लछनपुर के बगल से निकली धरसा जो दर्रा भाटा की तरफ सड़क निकली है। उस धरसे में निजी लाभ के लिए बिल्डर द्वारा शासकीय धरसा में अतिक्रमण कर कब्जा बनाया जा रहा है।
इसके बाद राजस्व विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच के लिए पटवारी को निर्देशित किया था जांच उपरांत पटवारी ने तहसीलदार को जांच प्रतिवेदन दिया जिसमें शासकीय जमीन पर
सड़क का निर्माण करना प्रतिवेदित किया गया। जिसके आधार पर जवाब पेश करने न्यायालय में तलब किया है। इसके अलावा लछनपुर के सरकारी घांस जमीन पर कई लोगों द्वारा कब्जा किया गया है। लेकिन अधिकारियों के साथ साठ गांठ के कारण कोई करवाई नहीं होती है। कब्जाधारियों के चलते सरकारी जमीन खत्म हो रही है। दूसरी ओर जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।