सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की जन्मदिन पर उमड़ पड़ी भीड़,बड़ी हस्तियों,कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई लाखों बैनर पोस्टर से सजा जांजगीर लोकसभा क्षेत्र

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की जन्मदिन पर उमड़ पड़ी भीड़,बड़ी हस्तियों,कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई
लाखों बैनर पोस्टर से सजा जांजगीर लोकसभा क्षेत्र
जांजगीर चांपा/सकती – जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के जन्मदिन पर जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के अलावा आस पास के जिले के जनप्रतिनिधि बड़ी हस्तियों ने सकती आकर बधाई दिया
, मालूम हो कि जांजगीर चांपा जिले सहित इस लोकसभा में आठों विधानसभा में एक भी भाजपा विधायक नहीं है श्रीमती कमलेश जांगड़े आठों विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रही है,इस लिहाज से उनके जन्मदिन पर भारी भीड़ देखने को मिला, विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से उनको जन्मदिन की बधाई दिया गया जांजगीर लोकसभा क्षेत्र भर में बैनर पोस्टर से कार्यकर्ताओं ने सजाया था, जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डॉ खिलावन के निर्देश पर दाऊराम राठौर ने भी चांपा से लेकर सकती तक पोस्टर बैनर से सजाया था
उनके जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने विविध मनोरंजक आयोजन भी किया गया था