विगत चार साल से टेंगना नाला,और जमडी नाला पुल का सुरक्षा वाल टूटा है,क्या विभाग को कोई बड़ा खतरे का इंतजार है ?

विगत चार साल से टेंगना नाला,और जमडी नाला पुल का सुरक्षा वाल टूटा है,क्या विभाग को कोई बड़ा खतरे का इंतजार है ?
हमर छत्तीसगढ संभागीय ब्यूरो रिपोर्टर
जांजगीर चांपा – देश की केंद्र सरकार और राज्य सरकार जनताओ को सुविधा को ध्यान में रख कर गांव से शहर तक सड़कों का जाल बिछा रही ,सड़कों पर सुरक्षा के उपकरण लगा रही ताकि सड़क दुर्घटना पर अंकुश लग सके |
पर जांजगीर चांपा जिले पुराने हाइवे 49 जो जांजगीर से रायगढ़ मार्ग के घाटोली चौक से कमरीद के बीच हाइवे सड़क पर बना कोसमंदा के टेंगना नाला और गांव के अंतिम छोर में जमडी नाला जहां बरसात में आए दिन बाढ़ आ जाता है चित्र से अंदाजा लगाया जा सकता विगत चार साल से दोनों पुल का सुरक्षा वाल टूटा पड़ा है
सवाल यह उठता है क्या विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारी इस सड़क पर नहीं गुजरते ,या कोई बड़ा दुर्घटना होने का इंतजार किया जा रहा है | निश्चित रूप से समय रहते विभाग इस ओर ध्यान नहीं दिया तो बड़ी घटना भी घटित हो सकती है