दुकानदार से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी युवक बिलासपुर से गिरफ्तार, 

दुकानदार से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी युवक बिलासपुर से गिरफ्तार,

 

 

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने किराना दुकानदार से रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी रबदीप उर्फ हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आटोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है. दरअसल, तागा गांव के किराना दुकानदार लखन लाल साहू ने बताया कि 17 जून को बिलासपुर सरकंडा, राजकिशोर नगर के युवक रबदीप उर्फ हरदीप सिंह ने झांसे में लिया कि 15 हजार 8 सौ 65 रुपये की कोल्ड ड्रिंक्स खरीदने पर एक फ्रिज फ्री में मिलेगा, जिसके बाद दुकानदार लखन लाल ने 4 हजार नगद देकर आर्डर दिया. कुछ दिनों बाद युवक रबदीप से संपर्क करने पर मोबाइल बंद आने पर दुकानदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने बिलासपुर सरकंडा के राजकिशोर नगर से आरोपी युवक रबदीप उर्फ हरदीप सिंह को गिरफ़्तार किया है और दुकानदार से धोखाधड़ी कर लिए रुपये में से 500 को जब्त किया है.

कांता साहू 8516822121