*डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पूण्यतिथि 23 जून को भाजपाईयों द्वारा मनाया जाएगा स्मृति दिवस*
*डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पूण्यतिथि 23 जून को भाजपाईयों द्वारा मनाया जाएगा स्मृति दिवस*
सक्ती – भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि या बलिदान दिवस बुधवार 23 जून को भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इस संबंध मे भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चन्द्रा ने बताया कि कल दिनांक 23 जुन को भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस को स्मृति दिवस के रूप में देश प्रदेश सहित जिले में भी मनाया जायेगा। जिले के सभी मंडलों व सभी बूथ केंद्रों में स्मृति दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, सार्वजनिक स्थान पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा उनके विचार, त्याग एवं बलिदान पर व्याख्यान कर स्मृति दिवस मनाया जाएगा। वहीं भाजपा जिला कार्यालय में दोपहर 3 बजे मनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चन्द्रा ने भाजपा के सभी जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकताओं से उत्साहपूर्वक स्मृति दिवस मनाने की अपील किया है।